Breaking News

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान धोनी ने रायडू की चोट पर दिया ये बयान…

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुबंई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. धोनी ने इस जीत का श्रेय नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ और गेंद व बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले ड्वेन ब्रावो को दिया.

चेन्नई की जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा, “अंबाती रायडू मुस्कुरा रहे थे. इसका मतलब है कि उनका हाथ (बाजू) टूटा नहीं है. उसके पास अभी चार दिन हैं और इससे उसे मदद मिलनी चाहिए.”

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की घातक बाउंसर से अंबाती रायडू चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.

चोटिल रायडू को देखने टीम के फिजियो आए, लेकिन उनकी चोट को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने की सलाह दी गई. रायडू मैच के दूसरे ही ओवर में रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.

चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...