अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल (Anandiben Patel) के निर्देशक्रम में डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) में ‘पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय‘ (Padhe Vishwavidyalaya Badhe Vishwavidyalaya) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन (Kautilya Administrative Building) के सभागार में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल (VC Pro Pratibha Goyal) व कर्मियों ने प्रातः 11 बजे से एक घंटे का पुस्तक पाठन किया। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को सभी को दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के भूतल पर कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, सहायक कुलसचिव सत्यप्रिय सामंत ने विश्वविद्यालय के कर्मियों ने पुस्तक का पाठन कर शपथ ली। वहीं परिसर के विभिन्न विभागों में ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ कार्यक्रम के साथ दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रो केके वर्मा के नेतृत्व में समस्त शिक्षक, कर्मचारी एव छात्र-छात्राओं ने पुस्तक का पाठक कर शपथ ली गई। प्रचेता भवन में फाॅरेन लैग्वेज के समन्वयक डाॅ डीएन वर्मा की उपस्थिति में हिन्दी, अंग्रेजी, बीए, पत्रकारिता के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत का शपथ लेते हुए एक घण्टे पुस्तक का पाठन किया।
इस क्रम में गणित एवं सांख्यिकी, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, एमबीए, आईईटी, खेल शरीरिक शिक्षा योग संस्थान, फार्मेंसी संस्थान, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, बीएससी, प्रौढ़ सतत शिक्षा, बायोकमेस्ट्री, पर्यावरण, माइक्रोबायोलाॅजी सहित अन्य विभागों में पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सामूहिक पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।