Breaking News

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक और कबीर सिंह के बाद फ़िल्म “छिछोरे” बनी ‘Best Third Weekend’ देने वाली फिल्म

दंगल के प्रसिद्ध निर्देशक नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म “छिछोरे” रिलीज के तीसरे वीकेंड भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक और कबीर सिंह के बाद यह साल 2019 की एक ओर ऐसी फिल्म बन गयी है जो सबसे अच्छा तीसरा सप्ताहांत का स्वाद चखने में कामयाब रही है, नजीतन तीसरे वीकेंड के बाद फ़िल्म कुल 120 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है। जिसके बाद छिछोरे अब ‘गली बॉय’ के बॉक्स ऑफिस आंकड़ो को मात देने की राह पर है जो लगभग 134 करोड़ के बिज़नेस के साथ नौंवी उच्चतम ग्रॉसर फ़िल्म है।

साजिद नाडियाडवाला की इस साल रिलीज हो चुकी अन्य फ़िल्म “सुपर 30” भी संयोगवश एक शिक्षा आधारित फिल्म थी और दोनों ही फिल्मों को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया गया था जिसका अर्थ है कि साजिद नाडियाडवाला केवल दो महीने के अंतराल में दो शैक्षिक आधारित हिट फिल्में देने में सफ़ल रहे है।

“छिछोरे” के कॉलेज ड्रामा ने दर्शकों के जहन में बीते दिनों की यादें ताज़ा कर दी है और ये ही वजह है कि फ़िल्म को देश भर में काफ़ी पसंद किया जा रहा है, परिणामस्वरूप फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है। इतना ही नहीं फ़िल्म की दिल छू लेने वाली कहानी प्रशंसा का पात्र बनी हुई है जहां हर कोई फ़िल्म से जुड़ा महसूस कर रहा है।

जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में देने के बाद छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतते हुए सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...