Breaking News

एयरटेल ने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को “एयरटेल की लाडली” कार्यक्रम के तहत बांटी साइकिले

लखनऊ। एयरटेल की लाडली पहल के तहत बालिकाओं को सशक्त व सक्षम बनाने के साथ साथ स्वतंत्रत रूप से अपना भविष्य चुनने के लिए प्रेरित करते हुए एयरटेल ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) के 5 क्षेत्रों में अपने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को 167 साइकिले बांटी।

शैलेन्द्र सिंह, सीईओ-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, भारती एयरटेल द्वारा इस अवसर पर सभी विजेताओं को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में साइकिल बांटी।

साइकिल पाने वालों में- विधी अग्रवाल, मुस्कान बानो, मानवी मौर्य, विदुषी जैन, शालू वर्मा, दिब्यांशी शुक्ला, अंजलि नाग , इशिका जायसवाल, माही नाग, अनन्या श्रीवास्तव, दिव्यांशी गुप्ता, प्रशांश, मनाल इकबाल, श्रेया शुक्ला, मुस्कान, खुशी गुप्ता और नित्या देवी। एयरटेल की लाडली पहल के तहत नई साइकिले मिलने पर सभी ने अत्यंत खुशी जताते हुए एयरटेल की इस पहल की सराहना की।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...