Breaking News

जंग के मैदान में इंसानों के फैसले लेने का काम AI नहीं कर सकता’, सेना ने जवानों को आगाह किया

चीन की सेना लगातार आधुनिक तकनीकों में निवेश कर रही है, इसके साथ उसने अपने सैनिकों को चेतावनी दी है कि वे युद्ध के मैदान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर ज्यादा निर्भर न हों।

‘भारत में घोर गरीबी अपने निम्नतम स्तर पर’, एसबीआई के अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाकों में आया बड़ा बदलाव

सेना ने कहा है कि एआई केवल एक उपकरण होना चाहिए, जो इंसानों को मार्गदर्शन दे, न कि इंसानी फैसलों की जगह ले, क्योंकि एआई में खुद की समझने की क्षमता नहीं होती। चीन की सेना के आधिकारिक अखबार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली ने नए साल की संध्या पर प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘एआई को हमेशा इंसानी फैसलों की तरफ से नियंत्रित रहना चाहिए ताकि जवाबदेही, रचनात्मकता और रणनीतिक लचीलापन बनाए रखा जा सके।’

About News Desk (P)

Check Also

PM फियामे की सरकार गिरने के बाद समोआ में चुनाव की तारीख की घोषणा, समय से पहले 29 अगस्त को होंगे

प्रधानमंत्री फियामे नाओमी माताफा की सरकार गिरने के बाद समोआ में चुनाव की तारीख की ...