Breaking News

यहाँ जानिये आखिर किस खिलाडी ने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान बनाए सर्वाधिक रन

आईपीएल 2020 भले ही कोरोना के कारण आगे बढ़ गया हो, लेकिन आईपीएल का रोमांच अभी से लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में आईपीएल के कुछ रिकॉर्ड की ओर आपका ध्यान ले चलते हैं. आज हम बता रहे हैं आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान किस प्लेयर ने सर्वाधिक रन बनाए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर न तो क्रिस गेल है और न ही डेविड वार्नर.

पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सबसे उपर शिखर धवन हैं. भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन ने 2411 रन बनाएं है. दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर है जिन्होंने 2326 रन बनाएं हैं. सूची में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर है जिन्होंने 2283 रन बनाएं हैं. जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नंबर इस सूची में पाचवें नंबर पर आता हैं. उन्होंने 2278 रन बनाए हैं. पिछले पांच सीजन में धवन द्वारा बनाए गए रनों पर एक नजर डाले तब शिखर ने 2015 में 354 रन, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. 2016 में 501 रन बनाएं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

2017 में 479 रन, तीन अर्धशतक, 2018 में 497 रन जिसमें चार अर्धशतक और 2019 में 521 रन बनाएं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. धवन ने कुल मिलाकर अब तक आईपीएल में 159 मैच खेले हैं. इनमें वह 4579 रन बना चुके हैं. 37 अर्धशतक बनाने वाले धवन 524 चौके और 96 छक्के भी लगा चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 124.80 जबकि औसत 33.42 है. बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...