Breaking News

अलविदा और ईद को लेकर बैठक संपन्न

सीतापुर-लहरपुर। कोतवाली परिसर में आज आगामी त्यौहार अलविदा व ईद को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की एक बैठक कोतवाली प्रभारी सुरेश चन्द्र ओम हरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा त्यौहार हमें प्यार और एकता का संदेश देते हैं हम सबको मिल जुलकर त्योहारों को मनाना चाहिए इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील कि वह अपने आसपास रह रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखें व पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी सहायता के लिए हैं उन्होंने अलविदा की नमाज व ईद की नमाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली इस मौके पर हाजी सिराज अहमद हाजी जावेद अहमद कमलेश मेहरोत्रा रघुवीर शरण शुक्ला नीलू बब्बू तिवारी प्रधान नासिर अली रेहान अंसारी वसीम सभासद गुड्डू शाह लवकुश प्रधान मयंक टंडन सुधाकर मिश्रा मेहराज महबूब रघुवंश अवस्थी सुरेश शुक्ला अखलाक प्रधान जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टः एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

CJA का 5वाँ स्थापना दिवस 17 मई को परिचय पत्र का भी होगा वितरण

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) का 5वाँ स्थापना दिवस (5th Foundation Day) 17 मई (आज) ...