Breaking News

टिम्बर एण्ड प्लाईवुड ट्रेडस एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर सांसद से की मुलाक़ात

लखनऊ- राजधानी के ऐशबाग टिम्बर एण्ड प्लाईवुड ट्रेडस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव  के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्यों ने  लखनऊ के मोहनलाग गंज  संसदीय सीट के सांसद से मुलाक़ात कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी ।  ऐशबाग टिम्बर एण्ड प्लाईवुड ट्रेडस एसोसिएशन के  के मीडिया प्रभारी मोहनीश त्रिवेदी ने बताया की वन विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को रुकवाने  हेतु प्रार्थना की जिस बावत् सांसद महोदय ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया की भाजापा सरकार में किसी भी व्यापारी का नुक़सान नहीं होगा जिस भी आरा मशीन व प्लाईवुड संचालक का नविनीकरण हो सकता है वन विभाग को करना होगा । जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निर्देशित कर दिया गया । प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से नितिन अग्रवाल, आशीष त्रिवेदी, अभय प्रताप सिंह, मोहनीश त्रिवेदी, अनिकेत सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू बत्रा, विजय अग्रवाल, अख़्तर खान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे!

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...