अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद के साथ भारत पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाकर ट्रंप का जोरदार स्वागत किया। पत्नी मेलानिया के साथ ट्रंप साबरमती आश्रम भी गए।
वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप को सूत का सरोपा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। चरखा चलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति का संदेश दिया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा है कि ‘मेरे महान दोस्त मोदी, इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया।