Breaking News

पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : अजय राय

लखनऊ। पुलवामा (Pulwama) हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की आज छठी बरसी के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPPCC) के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर श्री अजय राय ने कहा कि हम उन शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर इस घटना की पूरी जांच कराई जायेगी।

पीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत देश के लिए एक बड़ा अघात साबित हुई थी। इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलवामा शहीदों के मामले में आरडीएक्स कहां से आया और कौन लाया, मोदी सरकार इस बात का आज तक पता नहीं लगा पाई।

इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय, पूर्व विधायक संजय कपूर, प्रदेश प्रवक्ता डॉ उमा शंकर पाण्डेय, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, संजय दीक्षित, संजय सिंह, बृजेन्द्र सिंह, दयानंद तिवारी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, आलोक सिंह रैकवार, सोम विकल, केडी शुक्ला, राम बरन गौतम, अब्दुला शेरखान, अजीत मौर्या एवं मनोज तिवारी आदि ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

About reporter

Check Also

किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम उपलब्ध करा रही है प्रदेश सरकार :सूर्य प्रताप शाही

मृदा का स्वास्थ्य एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर है फोकस लखनऊ (दया शंकर ...