Breaking News

अखिलेश यादव 12 विधायकों संग पहुंचे राजभवन, आजम खान के मुद्दे पर राज्यपाल से सरकार की शिकायत की

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पार्टी के 12 विधायकों के साथ अचानक राजभवन पहुंच गए।आज भी सदन में हंगामें के आसार लागाए जा रहे हैं । सदन से शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस वृद्धि का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि छात्रों को एजुकेशन के लिए ज्यादा फीस न चुकानी पड़े। सपा सरकार ने लैपटॉप देकर छात्रों की मदद की। बीजेपी सरकार उन्हीं से फीस ज्यादा लेना चाहती है।

अखिलेश यादव राजपाल से मिलकर सदन को आगे बढ़ाने की मांग की और सपा विधायक आजम खान पर लग रहे लगातार मुकदमे, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से मुलाकात की ।

महंगाई, महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या को लेकर किए गए सवालों का सरकार की तरफ से जवाब न मिलने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने सदन से वॉक आउट कर दिया। विधानसभा से बाहर निकलकर अखिलेश ने सपा विधायकों के साथ पैदल मार्च किया। वह विधानसभा से सपा कार्यालय तक पैदल गए।

About News Room lko

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...