श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह 12 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चैधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त 2017 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिये रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।’’
अक्षर भारत ए टीम का हिस्सा थे जिसने रात दक्षिण अफ्रीका ए को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्रॉफी अपने पास रखी। जडेजा को 24 महीने के भीतर छह डिमेरिट अंक होने के कारण तीसरे टेस्ट से निलंबित कर दिया गया। भारत ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम पहले ही कर ली है।
Tags Acting Secretary Amitabh Chaudhary Akshar Patel Colombo Ravindra Jadeja Sri Lanka
Check Also
जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी
लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल ...