Breaking News

अपमानजनक ट्वीट करने पर मिलेगा अलर्ट, Twitter में नया फीचर

आज के दौर में सोशल मीडिया पर किसी को अपमानित करना, उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी करना या किसी को गाली देना लोगों को काफी आसान लगता है, ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए सरकार और सोशल मीडिया कंपनियां लगातार कोशिशों में जुटी हुई हैं. ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो अपमानजनक या आपत्तिजनक ट्वीट करने पर यूजर को अलर्ट करेगा.

इस अपकमिंग फीचर को लेकर ट्विटर का कहना है कि हम चाहते हैं कि यूजर ट्वीट करने, रिप्लाई करने और मैसेज करने से पहलो दो बार इसके बारे में जरूर सोचें. यूजर को अलर्ट करने वाले इस नए फीचर को हम सबसे पहले iOS प्लैटपोर्म पर लाएंगे और अभी इसकी टेस्टिंग जारी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...