Breaking News

‘हाउसफुल 4’ का यह गाना तोड़ेगा यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड्स, अक्षय ने किया ये ट्वीट

बॉलीवुड के खिलाड़ी के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं हैं, क्योंकि इस वर्ष बैक टू बैक तीन हिट्स देकर उन्होंने हिट हैट्रिक जो बना ली है अब फिल्म ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ का गाना ‘बाला-शैतान का साला’ यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड्स तोड़न की तैयारी में नजर आ रहा है इस गाने के व्यूज को जानकार इतने खुश हो गए कि उन्होंने एक मजेदार ट्वीट भी शेयर कर दिया है

दरअसल इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं मात्र एक महीने में ही इस वीडियो को इतने लोग देख चुके हैं गाने को 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था जिस पर अब कुल 10 करोड़ 57 लाख 68 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं देखिए का ये ट्वीट

About News Room lko

Check Also

एनिमल में रणबीर की परफॉर्मेंस देख नीतू कपूर को खली पति ऋषि कपूर की कमी, बोलीं- काश ऋषिजी यहां होते

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने पहले ही बॉक्स ...