• लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और इज्जतनगर मण्डल के सभी स्टेशनों पर 14 अगस्त को मंचित किया जाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ नुक्कड नाटक
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में 13 से 15 अगस्त, 2023 तक ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना एवं देश की स्वतन्त्रता के लिये सर्वाेच्च बलिदान देने वाले, देश के महान सपूतों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि देना है।
जन भागीदारी की भावना से आजादी के इस अभियान के अन्तर्गत देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतन्त्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकेंगे। सभी रेलकर्मी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
14 अगस्त, 2023 को नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ मनाया जायेगा, जिसमें स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/प्रतिष्ठित व्यक्ति/वरिष्ठ नागरिक/सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
इसके उपलक्ष्य में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर, लखनऊ जं., बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, आनन्दनगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर एवं मैलानी, वाराणसी मण्डल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, छपरा, चौरी चौरा एवं भटनी तथा इज्जतनगर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों को आकर्षक ढंग से तिरंगे प्रकाश से प्रकाशमान किया जायेगा। रेलवे मुख्यालय एवं तीनों मण्डल कार्यालयों को तिरंगे लाइट से सजाया जायेगा, जिनकी रात्रिकालीन छटा अद्भुत होगी।
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता की जायेगी। विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड किया जा रहा है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी