Breaking News

प्रयागराज में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी भू-समाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद प्रयागराज में 22 सितंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार को भू-समाधि दी जाएगी.

योगी सरकार ने नरेंद्र गिरी के भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर जनपद में बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रखने का फैसला किया है.

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी.

महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला था. दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर उनका शव फंदे से लटका मिला था.

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...