Breaking News

डे-नाइट टेस्ट से पहले कोहली को मिली यह बड़ी खुशखबरी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को करारी शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1—0 की बढ़त बना ली है अब सभी की निगाहें 22 नवंबर से कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डेंस में होने वाले दूसरे टेस्ट पर लगी हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के इतिहास का पहला डे—नाइट टेस्ट मैच (Day Night Test Match) होगा ये मैच गुलाबी गेंद (Pink Ball) से खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास का भी ये पहला डे—नाइट टेस्ट मैच है मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं  इसकी आरंभ से पहले ही बीसीसीआई के नए अध्यक्ष  टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli)  उनकी टीम के लिए बड़ी अच्छी खबर दी है

दरअसल, हालिया समय में टेस्ट मैचों में दर्शकों की घटती रुचि के चलते स्टेडियम में उम्मीद के अनुसार दर्शकों की मौजूदगी नहीं देखी गई है यहां तक कि हिंदुस्तान  साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी स्टेडियमों का अधिकांश भाग खाली ही रहा था मगर कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) के लिए शुरुआती तीन दिनों तक रोजाना के लिए 65 हजार टिकटें बिक चुकीं हैं ऐसे में इस बात की पूरी आसार है कि हिंदुस्तान  बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीमें जब इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेलने उतरे तो स्टेडियम में भारी संख्या में उपस्थित दर्शक सारे उत्साह से उनका स्वागत करें

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...