Breaking News

आयुष्मान कार्ड देने के नाम पर ग्रामीणों से प्रति कार्ड सौ रुपए लेने का लगा आरोप

पीड़ित ग्रामीणों ने अवैध धन उगाही करने वालों के विरुद्ध की नारेबाजी

औरैया। ग्राम पंचायत आशा में आयुष कार्ड का लाभार्थियों को वितरण किए जाने के नाम पर प्रति कार्ड 100 रुपए अवैध रूप से मांगे जाने की बात पर ग्रामीण भड़क उठे और अवैध धन उगाही करने वालों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम आशा में पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं।

इन कार्डो को बांटने के लिए आज एक पुष्पा नामक महिला अपने को सरकारी कर्मचारी बताते हुए गांव आई और लोगों को प्रति कार्ड वितरण के नाम पर सौ रुपए देने की बात कही। जिस पर अधिकांश ग्रामीण भड़क गए और अवैध धन उगाही को लेकर एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे।

उक्त महिला द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी गई कि वह सरकारी कर्मचारी है यदि विरोध करोगे तो जेल भिजवा देंगे।

आयुष्मान कार्ड वितरण के नाम पर की जा रही धन उगाही व वितरण करने वाली महिला द्वारा जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पीड़ित लोगों ने जल्द मामले की जांच कराकर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर मांग की है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...