लालगंज/रायबरेली। कोरोना से मृत व्यक्ति का शव ले जाने के लिये एक एम्ब्यूलेंस चालक को 6 हजार रूपये मांगना उस समय महंगा पड गया जब पीडित ने एसडीएम लालगंज से सिकायत कर दी।एसडीएम ने पुलिस फोर्स भेजकर एम्ब्यूलेंस व चालक को पुलिस हिरासत मे लेने का आदेस दे दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 32 ईएन 1663मारूति वैन एम्ब्यूलेंस का कार्य करती है।गुरूवार को एक मृतक के परिजनों ने शव को गंगा घाट ले जाने की चिरौरी विनती की तो एम्ब्यूलेंस चालक ने 6 हजार रूपया देने पर ही शव ले जाने की बात कही। पीडित परिजनों ने जब कहा कि ज्यादा पैसे मांग रहे हो तो वैन चालक ने शव ले जाने से मना कर दिया।
पीडित परिजनों ने एसडीएम को फोन लगाकर अधिक पैसा मांगने के बाबत सिकायत की।एसडीएम ने आनन फानन पुलिस भेजकर एम्ब्यूलेंस व चालक को हिरासत मे लेने निर्देस दिये। मामले मे लालगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुये वैन को सीज कर दिया व चालक के खिलाफ भी कार्यवाही किया है। वास्तव मे कुछ लोग महामारी मे भी लूट खसोट करने से भी बाज नही आ रहे है। महामारी को अपने लिये अवसर समझ रहे है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा