लालगंज/रायबरेली। लालगंज प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर जहां उन्हे बधाई दी वहीं उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने मे सहयोग कराने का आहवान भी किया है। कोतवाल ने कहा कि जनता की सुरक्षा मेरा प्रथम दायित्व है। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक मे कहा कि सभी को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है। समाज को बचाना है। समाज को जागरूक करने की जरूरत है। सभी के लिये मास्क पहनना अनिवार्य है।
जुलूस व अन्य तरह के कार्यक्रम न किये जाये।षादी विवाह पर रोक नही है लेकिन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार केवल 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की जरूरत है। कोरोना से तब ही बचा जा सकता है जब सामाजिक दूरी व मास्क लगाया जायेगा। उन्होने सभी को इस बात के लिये भी प्रेरित किया कि अपने अपने गांव मे जनता को इस बाबत जागरूक करे कि बिना जरूरत घर से कोई न निकले। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रणविजय सिंह, सर्वेश बाजपेयी, मनोज त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, क्षत्रपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामप्रकाश यादव, चन्द्रशेखर यादव, राम सरोहन यादव, राहुल सिंह, सर्वेश पाण्डेय, अमित कुमार आदि आधा सैकडा के लगभग ग्राम प्रधान व बीडीसी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा