Breaking News

‘अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा साझेदारी को और मजबूत किया’, पेंटागन का बयान

भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों में लगातार गहराई और मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर बहुत फोकस किया है। पेंटागन ने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बड़ी प्रगति की है और आने वाले समय में भी वह सैन्य संबंधों में और प्रगति करने को लेकर आशान्वित है।

दोनों देशों के लिए यह साल…
पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने एक प्रेस क्रान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम रक्षा स्तर पर भारत के साथ अपने संबंधों की बहुत सराहना करते हैं। हम भारत के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और मुझे लगता है कि आप हमें आगे भी ऐसा करते हुए देखेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंधों का खासकर रक्षा क्षेत्र में यह एक बहुत अच्छा वर्ष रहा है। अपने संबंधों एवं सहयोग को और मजबूत करने के मामले में बड़ी प्रगति की है।

इनपर हो रहा मिलकर काम
उन्होंने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आपने हमें इंडस-एक्स जैसी चीजों के बारे में बात करते हुए सुना है और भारत में जेट इंजन जैसी चीजों को औद्योगिक आधार में शामिल करने के लिए रक्षा सहयोग के प्रयासों पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, भारत में बख्तरबंद वाहनों का उत्पादन करने के लिए भी मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, हमारी नौसेना के जहाज मरम्मत के लिए भारत जाएंगे।’

भारत के साथ मिलकर काम करना रहेगा जारी
राइडर ने कहा, ‘दोनों देश एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां संप्रभुता का सम्मान किया जाता है। इससे देश अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में काम कर सकते हैं। साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों को स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के पार ले जा सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

About News Desk (P)

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...