Breaking News

कोरोना के कहर के बीच आज से खुले उत्तर प्रदेश के स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह तो पेरेंट्स हुए चिंतित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद आज पहली बार स्कूल खुले हैं. सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का स्कूल प्रबंधक पालन कर रहे हैं. वहीं, स्कूल खुलने से कुछ बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, तो कुछ बच्चों और अभिभावकों में अभी डर बना हुआ है. फिलहाल छात्र नियमों का पालन करते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं.

ऑनलाइन में नेटवर्क के चक्कर में कई बार क्लास छूट जाती थी. लेकिन ऑफलाइन में ऐसा कुछ नहीं है. वहां पर टीचर पढ़ाएंगे और बच्चों को सब कुछ अच्छी तरीके से समझ में भी आता है, इसलिए बच्चे शुरू से ऑफलाइन क्लास के पक्ष में थे. लेकिन जिस तरह से कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी वेव ने अपने पैर पसारे थे उसको देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

स्कूल प्रशासन भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं. यही वजह है कि बच्चों को स्कूल में दाखिल होने के लिए सर्किल बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. साथ ही स्कूल के गेट पर कोविड-19 के बचाव से जुड़ी तैयारी की गई है.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...