Breaking News

केपी ट्रस्ट में दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न, 15000 से अधिक कायस्थ बने ट्रस्ट के सदस्य

• सदस्यता अभियान में बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए आम कायस्थो को आभार- डाॅ सुशील अध्यक्ष

प्रयागराज। विरोध और समर्थन के बीच आम कायस्थो को 100 रूपये में सदस्य बनाने का अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा की मुहिम अब दो दिवसीय मेधा सदस्यता अभियान आज समाप्त हो गया। अभियान के दूसरे दिन कम्यूनिटी हाल मे रविवार होने के कारण मेला जैसा माहौल सुबह दस से शाम पाँच बजे तक बना रहा।

कादीपुर तहसील सभागार में आयोजित किया गया संविधान दिवस कार्यक्रम

कायस्थो ने सदस्यता अभियान में बढ चढकर हिस्सा लिया। सोमवार को दूसरे दिन शाम पाँच बजे तक 15000 कायस्थ सदस्य बने। इस दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान में कुल 15000 हजार से उपर कायस्थो ने केपी ट्रस्ट की सदस्यता ली। केपी ट्रस्ट ने रचा इतिहास इस अभियान मे 15000 कायस्थ का हुआ मिलन।

केपी ट्रस्ट में दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न, 15000 से अधिक कायस्थ बने ट्रस्ट के सदस्य

सोमवार सुबह दस बजे से ही आम कायस्थो का सदस्यता फॉर्म लेने और जमा करने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह शान पाच बजे तक जारी रहा। केपी कम्यूनिटी हाल में सदस्यता फॉर्म देने और जमा करने के कुल पांच स्टाल लगायी गयी थी इन सभी स्टालो पर सुबह से शाम तक लाइन लगी हुई थी। केपी कम्यूनिटी हाल मे मेले जैसा स्थिती बनी रही। नए बनने वाले सदस्यो मे उत्साह दिखी।

Please watch this video also

इस सदस्यता अभियान के शुरूआत किया तथा पूरे दिन सदस्यता अभियान के देखरेख स्वमं ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा, महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव (एमएलसी) तथा पूर्व अध्यक्ष डाॅ केपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष निशीथ वर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुधाशुं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, गोपी कृषण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सदस्यता अभियान को संचालित कर रहे थे।

OpenAI ने रिलीज किया GPT-4o का अपडेट, अब चैटजीपीटी क्रिएटिव राइटिंग भी करेगा

केपी ट्रस्ट में दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न, 15000 से अधिक कायस्थ बने ट्रस्ट के सदस्य

सदस्यता फॉर्म लेने वाले तथा जमा करने वाले प्रयागराज के अलावा प्रयागराज के आस पास जनपदो से भी कायस्थ सदस्य बनने केपी कम्यूनिटी हाल पहुंचे। केपी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि शाम पाच बजे 15600 फामॅ विभिन्न स्टालो से दिया चुका है। फॉर्म समाप्त होने के कारण जिन लोगो को फॉर्म नहीं मिल पाया, वो प्रतिदिन केपी ट्रस्ट कायाॅलय से फॉर्म ले सकते हैं और जमा कर सकते हैं।

केपी ट्रस्ट में दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न, 15000 से अधिक कायस्थ बने ट्रस्ट के सदस्य

वही दूसरी ओर सदस्यता अभियान के पहले दिन और दूसरे दिन आम कायस्थो के जन सैलाब से उत्साहित ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि ₹100 में सदस्य बनने वाले सभी सदस्यो को वोटिंग अधिकार के साथ साथ सभी सुविधाओ का लाभ मिलेगा।

इस अवसर सदस्यता अभियान बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिए कायस्थ समाज तथा आम कायस्थो को अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा, महामंत्री वीर कृषण श्रीवास्तव (एमएलसी) तथा पूर्व अध्यक्ष डाॅ केपी श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव-उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव-उपाध्यक्ष, सुधाशुं श्रीवास्तव-उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव-मिडीया प्रभारी तथा अमित कुमार श्रीवास्तव-प्रशासन प्रभारी केपी ट्रस्ट लखनऊ आदि ने बधाई दी तथा समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

बीएसएनवी कॉलेज में संविधान दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। आज बीएसएनवी पीजी कॉलेज (BSNV PG College) के राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा संविधान दिवस ...