Breaking News

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता के बीच टीम इंडिया के खिलाडियों को सता रहा इस बात का डर

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की चिंता के बीच भारतीय खिलाड़ियों को इन दिनों एक और डर सता सकता है. आठ पुरानी आईपीएल टीमों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसी महीने देनी हैं. ये टीमें महज 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. इनमें भारतीय खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 3 हो सकती है.

आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई रिटेंशन नियम जारी कर चुका है. नियमों के मुताबिक आठ पुरानी टीमों को एक से 30 नवंबर के बीच खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी.

रिटेंशन के संबंध में अंतिम विकल्प खिलाड़ी के पास ही रहेगा. अगर खिलाड़ी नीलामी पूल में जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.

अगर कोई पुरानी आईपीएल टीम 4 खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसके नीलामी पर्स से 42 करोड़ कटेंगे. 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में यह राशि 33 करोड़, 2 खिलाड़ी के लिए 24 करोड़ व एक खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ होगी.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...