Breaking News

श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सवाल के जवाब में अमित शाह ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा वालकर की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. दिल्ली पुलिस की टीम राजधानी से लेकर महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित #शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

श्रद्धा मर्डर केस पर अमित शाह ने कहा कि जिसने भी श्रद्धा वालकर की हत्या की है, उसे सख्त सजा मिलेगी. आरोपी आफताब 4 दिनों की पुलिस रिमांड में है, उसके बाद पुलिस कस्टडी की मियाद पूरी हो जाएगी.

श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस, अभियोजन यह सुनिश्चित करेगा कि जिसने भी #श्रद्धा वालकर की हत्या की है, उसे कम से कम समय में सख्त सजा मिले. बता दें कि 18 मई को श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप उसके #लिवइन-पार्टनर आफताब पूनावाला पर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन-पार्टनर की गला दबाकर हत्या की थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे.

About News Room lko

Check Also

पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन, आपातकाल पर फिर कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जीवन पर ...