लखनऊ। डॉ सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित जन स्वाभिमान दिवस समारोह को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि अनुप्रिया पटेल अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चल रहीं हैं. इसीलिये वह भाजपा के साथ हैं. क्योंकि भाजपा की केंद्र और प्रदेशों की सरकारें सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है.
NDA सरकार गरीबों और पिछड़े समाज के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण के बेमिसाल कार्य हुए हैं. आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहली मंत्रीपरिषद् है जिसमें पिछड़े समाज से लगभग 27% मंत्री बने हैं.
डॉ. सोनेलाल पटेल जी ने समाज के कमजोर वर्गों के आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। आज अपना दल उन्हीं के बताये रास्ते पर चल गरीब व पिछड़े समाज के कल्याण के लिए काम कर रहा है। pic.twitter.com/GqY0ss7Y3Y
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 2, 2023
एमबीबीएस और एमडी की प्रवेश परीक्षा में पिछड़ा समाज के लिए 27% का आरक्षण का प्रावधान किया गया है. एनडीए गठबंधन में पिछड़ा समाज, आदिवासी समाज और दलित समाज के सबसे अधिक सांसद हैं. ओबीसी छात्रों का ट्यूशन फी भी माफ़ किया गया है. नीट परीक्षा में आरक्षण दिया गया है.
पेट्रोल एवं गैस एजेंसियों में भी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. ओबीसी की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक सहायता के लिए अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दिया गया. ओबीसी समाज के उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल का बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में अपना दल और भाजपा ने मिलकर गत चार चुनावों में जीत दर्ज की, जिससे उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा जैसी विघटनकारी शक्तियों से निजात मिला और प्रदेश के विकास का रास्ता खुला। pic.twitter.com/iYZ204YZ0U
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 2, 2023
पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी जिससे पिछड़ा समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. भाजपा और अपना दल ने उत्तर प्रदेश में चार चुनाव, दो लोक सभा व दो विधान सभा चुनाव साथ मिल कर लड़े हैं और जीते हैं. आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई, अनुच्छेद 370 समाप्त हुई, आज देश में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है.
डबल इंजन में विकास
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में औद्योगिक निवेश हो रहा है. गरीब-कल्याण नीतियों और योजनाओं को उत्तर प्रदेश में एनडीए सरकार बखूबी जमीन पर उतार रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ मे महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की स्थापना की.
कांग्रेस, सपा और बसपा कई बार सत्ता में रहे, लेकिन किसी ने भी पिछड़े समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम नहीं किया।
मोदी जी ने पिछड़े समाज के लिए आयोग बनाकर संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। pic.twitter.com/wNf3EuPBCS
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 2, 2023
डॉ सोनेलाल पटेल जी के नाम से प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई. यूपी विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत लगभग 68 हजार शिल्पियों को लगभग 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। योगी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अब तक सबसे अधिक पिछड़ा समाज को नौकरी दी गई है. पिछले नौ साल में भाजपा-एनडीए सरकार ने लगभग 3 करोड़ से अधिक लोगों के लिए आवास बनाए हैं.
लगभग 9.5 करोड़ गरीबों के घर में गैस का सिलिंडर पहुंचाया गया है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1.75 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं. सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का कल्याण हो रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
मोदी सरकार पिछड़े समाज के उत्थान के लिए एक के बाद एक अनेक कदम उठा रही है। pic.twitter.com/JI11iAYlLT
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 2, 2023
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को पिछले तीन सालों से प्रति व्यक्ति प्रति महीने पांच किलो अनाज मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है.
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी, तीनों मिलकर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। pic.twitter.com/t9HuK5BpAL
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 2, 2023
रिपोर्ट- डॉ दिलीप अग्निहोत्री