Breaking News

कायस्थ समाज ने राष्ट्रीय हित को जातीय हित में कभी नहीं बांधा : डॉ दिनेश शर्मा 

लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के मध्य संभाग का सम्मान समारोह आज उद्यान भवन आडिटोरियम, सप्रू मार्ग जवाहर भवन के सामने लखनऊ में आयोजित किया गया।

कायस्थ समाज ने राष्ट्रीय हित को जातीय हित में कभी नहीं बांधा : डॉ दिनेश शर्मा 

कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्य संभाग अन्तर्गत 22 जनपदों के जिलाध्यक्ष महामंत्री युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महामंत्री महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महामंत्री सहित सभी जनपदों के जिला कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।सम्मान समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने किया। मध्यसंभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज से नगर निकाय चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों व सामाजिक विभूतियों को संगठन द्वारा सम्मान किया गया।

👉सम्मान को सहेजकर रखें यह जीवन में आगे बढने की देता है प्रेरणा : डा दिनेश शर्मा

सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज का पथ प्रदर्शक होता है। शिक्षा और ज्ञान का भण्डार कायस्थ होता है। कायस्थ समाज का नाम पढ़े लिखे लोगों की श्रेणी में जाना जाता है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कायस्अथों ने अपनी क्षमता और प्रतिभा देश को समर्पित किया है। कायस्थ को मूल भाव से नहीं हटना चाहिए। आपका सम्मान सदैव था है और आगे भी रहेगा। राष्ट्रीय हित को जातीय हित में कायस्थ समाज ने कभी नहीं बांधा।

कायस्थ समाज ने राष्ट्रीय हित को जातीय हित में कभी नहीं बांधा : डॉ दिनेश शर्मा 

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हमारा संगठन अपने कायस्थ समाज की एकता और अखंडता को लेकर सदैव समाज में संघर्षरत है। समाज में राजनीतिक, सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हमसब एक होकर लड़ाई लड़ रहे हैं।

👉Teri Meri Doriyaann : पुलिस ने अकाल को किया गिरफ्तार, जानिए अब क्या करेगी साहिबा

बतौर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव, डीआईजी अखिलेश निगम, वरिष्ठ कवि डॉ सर्वेश अस्थाना, नगरपालिका अध्यक्ष लखीमपुर खीरी डॉ इरा श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव नवीन श्रीवास्तव,सूरज श्रीवास्तव निदेशक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

कायस्थ समाज ने राष्ट्रीय हित को जातीय हित में कभी नहीं बांधा : डॉ दिनेश शर्मा 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के मध्य संभाग के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष निगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में लखीमपुर खीरी की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव, मैनपुरी से सभासद सुशील श्रीवास्तव, जालौन से सभासद विकास श्रीवास्तव, हर्षित राय श्रीवास्तव, अभिलाषा श्रीवास्तव, चित्रकूट से सभासद अनुज निगम, झांसी से पार्षद मयंक श्रीवास्तव समाजसेवी राजीव रत्न खरे, जिला सहकारी बैंक मैनपुरी के निदेशक डॉ सूर्य मोहन सक्सेना, कोआपरेटिव डायरेक्टर यूपी डा अन्जना श्रीवास्तव, कानपुर की वरिष्ठ समाजसेवी अनीता भटनागर को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना, लखनऊ जिलाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, कायस्थ नेता संजीव वर्मा, वीरेंद्र सक्सेना सहित कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, चित्रकूट सहित मध्यसंभाग के सभी जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...