गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। जिसमें 93 सीटों के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुजरात चुनाव में एक ओर जहां नरेंद्र मोदी 51 बार वोट डालने वाले हैं, वहीं राहुल गांधी 16 बार वोट डालेंगे। इन सब पर अमितशाह भारी पड़ने वाले जो कि 375 बार वोट डालेंगे। गुजरात में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कई महीनों से अपनी पूरी ताकत के साथ मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद यहां पर जो वर्चस्व है वह अमितशाह का ज्यादा ही दिखाई पड़ रहा है।
अमितशाह, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का वर्चस्व
दरअसल गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की मतदाता सूची में अमित शाह नाम के 375 मतदाता अकेले अहमदाबाद में ही हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर नरेंद्र मोदी नाम के कुल 51 मतदाता हैं। इन सबके साथ राहुल गांधी नाम के कुल 16 मतदाता ही अहमदाबाद में हैं। इससे अबकी बार गुजरात चुनाव में अमितशाह का वर्चस्व काफी चरम पर है। गुजरात विधानसभा चुनाव में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नारनपुरा में अपना वोट डालेंगे। इसके अलावा और भी कई नेता इस मतदान में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करेंगे।
Tags 16 rahul gandhi 375 Amit shah 51 narendra modi Amit shah voting Assembly election 2017 Gujarat Assembly election 2017 Gujarat Election voting Narendra modi Narendra Modi voting Rahul Gandhi Rahul Gandhi voting
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...