Breaking News

अक्तूबर में ईएसआई से जुड़ने वाले 17.8 लाख नए श्रमिकों में 40 ट्रांसजेंडर, जानें आंकड़ों में और क्या खास

अक्तूबर महीने में ईएसआई योजना के तहत 17.80 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए, इनमें 42 ट्रांसजेंडर हैं। श्रम और रोजगार मंत्री की ओर से बुधवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना एक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है जो कर्मचारियों और उनके परिवारों को अलग-अलग तरह के लाभ प्रदान करता है।

सोना 200 रुपए गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी 500 रुपये बढ़ी

अक्तूबर में ईएसआई से जुड़ने वाले 17.8 लाख नए श्रमिकों में 40 ट्रांसजेंडर, जानें आंकड़ों में और क्या खास

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2024 में 21,588 नए प्रतिष्ठान ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए, जिससे अधिक श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। पिछले साल यानी अक्तूबर 2023 की तुलना में इस वर्ष अक्तूबर महीने में ईएसआई के तहत प्रतिशत अधिक पंजीकरण हुए।

आंकड़ों से पता चलता है कि अक्तूबर महीने में ईएसआई से जोड़े गए कुल 17.80 लाख कर्मचारियों में से, 8.50 लाख कर्मचारी यानी कुल पंजीकरण का लगभग 47.75 प्रतिशत, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2024 में 3.52 लाख महिला सदस्यों का भी ईएसआई में नामांकन हुआ। इस महीने 42 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी ईएसआई से जुड़े।

About News Desk (P)

Check Also

भारत के लिए मिसाइल तकनीक निर्यात से जुड़ी नीतियों को बदलेगा अमेरिका, अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में ...