Breaking News

सोना 200 रुपए गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी 500 रुपये बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

भारत के लिए मिसाइल तकनीक निर्यात से जुड़ी नीतियों को बदलेगा अमेरिका, अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

सोना 200 रुपए गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी 500 रुपये बढ़ी

तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को चांदी 500 रुपए चढ़कर 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में यह सफेद धातु 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है।

सोने पर निवेशक सतर्क रुख अपना रहे

मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपए घटकर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 78,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार, सोने पर निवेशक रक्षात्मक रुख अपनाए हुए है, क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहा है, जो बुलियन कीमतों के लिए आगे का मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।

इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 74 रुपये अथवा 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

About News Desk (P)

Check Also

सर्वधर्म प्रार्थना सभा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत धर्मगुरूओं ने की आतंकवाद की सख्त निन्दा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 28 लोगों के ...