Breaking News

भगवा गमछा ओढ़कर जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास, अंदर चल रही थी नमाज, आरोपी के इरादे थे खतरनाक

संभल। जामा मस्जिद में भगवा गमछा ओढ़कर दूसरे समुदाय के युवक को घुसने के प्रयास के दौरान पुलिस ने पकड़ा है। युवक मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था। सीढ़ियों पर मत्था टेकने के बाद अंदर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।

बनियापाड़ा मंदिरों का मोहल्ला… जहां हैं 12 मंदिर, वहां नहीं रुक रहा पलायन का सिलसिला

भगवा गमछा ओढ़कर जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास, अंदर चल रही थी नमाज, आरोपी के इरादे थे खतरनाक

पूछताछ करने पर उसने दर्शन करने आने की बात कही है। पुलिस ने कोतवाली में बैठाया है। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना से पुलिस सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था।

इसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। इस बवाल के बाद से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। दो रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। ऐसे में सवाल उठता है कि युवक मस्जिद की सीढ़ियों तक कैसे पहुंच गया।

यह घटना उस समय हुई जब मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे। ऐसे में यदि युवक मस्जिद में प्रवेश कर जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी और बवाल भी होने की आशंका बन सकती थी।

About News Desk (P)

Check Also

डालमिया भारत फाउंडेशन की सरायन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने प्रतिष्ठित “रेवोल्यूशनरी अवार्ड 2024” जीता

डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) यह घोषणा करते हुए गौरवान्वित है कि डीबीएफ द्वारा प्रोत्साहित एवं ...