बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 437.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,444.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 134.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,601.10 के स्तर पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में आज 65.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 65.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ 46,072.30 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,473.50 के भाव पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीरामल इंटरप्राइजेज, मैक्स फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंटरग्लोब एविएशन, एल एंड टी फाइनेंस, केनरा बैंक, भारत फोर्ज, पीवीआर, बायोकॉन, माइंडट्री, चोलामंडलम, अशोक लीलेंड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भेल और बाटा इंडिया मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर पीएनबी, पेज इंडस्ट्रीज, आईजीएल, हीरो मोटोकॉर्प, डिवीस लैब्स, टाइटन कंपनी, टाटा केमिकल्स, एनटीपीसी, एमआरएफ, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, गेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और कोल इंडिया गिरावट के साथ बंद हुआ.