Breaking News

बिहार की इस शिक्षिका के गणित सिखाने के तरीके के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा और शाहरुख खान

गणित को लेकर स्कूली बच्चों के मन में खास किस्म का डर होता है। गणित के सवालों को बिना सही तरीके के हल करने में सभी बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन बिहार की एक शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है जो बच्चों को अनोखे तरीके से गणित के सवाल आसानी से हल करने को बता रही हैं। ये वीडियो बिहार का है जहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से सवाल उठता रहा है।

Whaaaat? I didn’t know about this clever shortcut. Wish she had been MY math teacher. I probably would have been a lot better at the subject! #whatsappwonderbox https://t.co/MtS2QjhNy3

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादातर निगेटिव छवि दिखाई जाती है, लेकिन एक हकीकत ये भी है यहां की धरती पर प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर काफी आसान तरीके से बच्चों को गणित पढ़ा रही हैं। उनके पढ़ाने का तरीका इतना सहज है कि देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया। खास बात ये रही कि आनंद महिंद्रा के किए इस ट्वीट को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने रीट्वीट किया।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था। काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका (टीचर) होतीं। मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता।’

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है। इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए।’

ये वीडियो सबसे पहले बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसलिंग के फेसबुक पेज ‘Teahers of Bihar’ पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका नाम रूबी कुमारी है। रूबी कुमारी बिहार के बांका जिले के बौंसी प्रखंड के गोलहट्टी की रहने वाली हैं। रूबी ने बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए डीएलएड प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। उन्होंने अपने वीडियो को ट्वीट करने के लिए आनंद महिंद्रा और शाहरूख खान को शुक्रिया कहा है। उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई में इनोवेशन को महत्व देती हैं ताकि बच्चों से बस्ते का बोझ कम किया जा सके।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरौनी बौंसी में शिक्षिका रूबी ने अंग्रेजी से ग्रेजुएशन किया है और इसी विषय की टीचर भी हैं। उनका मायका भी बांका जिले के मिश्राचक, डहुआ, बौंसी में है। रूबी के पति का नाम पंकज मिश्रा है। खास बात ये है कि वो जिस स्कूल में पढ़ाती हैं उसमें कुछ विषयों के शिक्षक नहीं हैं, ऐसे में रूबी खुद ही अंग्रेजी के साथ-साथ गणित और संस्कृत भी बच्चों को पढ़ाती हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...