Breaking News

Cruise Drug Case में नाम आने के बाद Ananya Pandey को लगा झटका, इस फिल्म से हुईं बाहर

मुंबई क्रूज ड्रग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे  का नाम सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की टीम उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी हैं और उन्हें एक बार फिर सोमवार को भी एनसीबी के सामने हाजिर होने का कहा गया है.

विजय थलपति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार है. जल्द ही वो फिल्म थलपति 66 में दिखाई देंगे. इस फिल्म को वामशी पेडिपल्ली डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होनी है.

इस फिल्म में अहम रोल के लिए अनन्या पांडे को चुना गया था. जिसे बाद में हिन्दी में भी डब किया जाना था. लेकिन खबरों की माने तो अब उन्हें फिल्म थलपति 66 से हटा दिया गया है.

अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन की फिल्म, ‘पति पत्नी और वो’ में दिखाई दीं. इसके अलावा वो ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में भी नजर आ चुकी हैं ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

About News Room lko

Check Also

‘Class of 2020’ की अभिनेत्री जॉयिता चटर्जी ने अपनी गोवा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कर Netizens को किया चकित

Entertainment Desk। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Actress Joyita Chatterjee), जो ‘क्लास ऑफ 2020’ (‘Class of 2020), ...