Delhi News। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को अब नगर निगम (MCD) में भी बड़ा झटका लगा है। आप के तीन पार्षद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इससे MCD भी बीजेपी के काबिज होने की संभावना प्रबल हो गयी है।
अवैध प्रवासियों के विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर रार, CM मान के बयान पर भाजपा-विपक्ष में ठनी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को एमसीडी में आप को करारा झटका लगा। आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए।
पाला बदलने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आरके पुरम से धर्मवीर और चपराना से निखिल शामिल हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अभी कुछ और पार्षदों के पार्टी नेतृत्व से नाराज होने की खबरें आ रही हैं।
आप के पार्षदों के पाला बदलने से नगर निगम में भी बीजेपी की स्थिति मजबूत हो गयी है। हालांकि अभी आप और बीजेपी बराबरी की स्थिति में हैं। यदि आप के एक या दो और पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो एमसीडी में बड़ा उलटफेर तय है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली सियासी हलचल तेज होने की संभावना है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की थी। मेयर के पद पर भी आप जीती थी। अब उसके पार्षद पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी भी एमसीडी की सत्ता हासिल करने के लिए बड़ी रणनीति पर काम कर रही है।