निशानेबाज चिंकी यादव 14वें एशियाई निशानेबाज चैंपियनशिप के महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। दोहा में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चिंकी ने अपने सटीक निशाने से टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए 11वां कोटा पक्का कर लिया है।
आज क्वालिफिकेशन राउंड में चिंकी अपने शानदार शॉट की बदौलत 588 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 21 वर्षीय चिंकी अब फाइनल में आठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगी।
25 मीटर पिस्टल इवेंट में यह भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा है। चिंकी यादव से पहले इसी साल वर्ल्ड कप में राही सर्नोबत ने पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया था।