अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की दो दिन पहले ही बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई थी।बंगाल को 6 जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है।
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अब कभी बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने उनके कमिटमेंट पर सवाल खड़े किए थे। वह इस बात से दुखी हैं.
37 साल के साहा CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज चल रहे हैं। सूत्रों ने साथ ही यह भी बताया कि साहा ने कहा है कि नॉक आउट मैच के लिए टीम का ऐलान करने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि साहा ने CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया से बात की है और बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ने के लिए उनसे NOC मांगी है।संयोग से यह उस समय था जब साहा ने एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ whatsapp को सार्वजनिक करते हुए पूरे भारतीय क्रिकेट जगत को हिला दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा था।