Breaking News

सेंसर बोर्ड ने आर्थिक तौर पर पहुंचाया नुकसान, ‘ओएमजी 2’ को ए सर्टिफिकेट मिलने पर बोले निर्देशक अमित

वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। अमित राय के जरिए निर्देशित यह फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में रही। ‘ओएमजी 2’ का कॉन्सेप्ट यौन शिक्षा पर आधारित था, जिसने दर्शकों के बीच काफी हलचल पैदा की। सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था साथ ही फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ से क्लैश भी करना पड़ा। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान निर्देशक अमित राय ने ‘ओएमजी 2’ के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड न तोड़ पाने के लिए सेंसर बोर्ड को दोषी ठहराया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई रुकावट नहीं होती, तो अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ को कड़ी टक्कर देती।

‘गदर 2’ को देती टक्कर
अमित राय ने कहा, ‘ओएमजी 2’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ रेटिंग प्रमाणपत्र दिया गया था। वहीं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज से पहले 25 से अधिक संशोधनों की सिफारिश की। मेरा मानना है कि साल 2023 ने दर्शकों की संख्या के मामले में हिंदी सिनेमा के लिए एक रिकॉर्ड बनाया है। मुझे लगता है कि अगर मेरी फिल्म को ए-सर्टिफिकेट नहीं मिला होता, तो ये रिकॉर्ड और भी बड़ा होता। मुझे नहीं पता कि यह फिल्म कितना कारोबार कर सकती थी, क्योंकि मैं इस फिल्म को उस तरह लाने में सक्षम था। निर्देशक ने ‘ओएमजी 2’ को ‘लोकतांत्रिक फिल्म’ बताया।’

सेंसर बोर्ड ने आर्थिक तौर पर पहुंचाया नुकसान
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर यह ‘ए’ सर्टिफिकेट फिल्म नहीं होती, तो शायद ‘गदर 2’ के साथ कड़ी टक्कर होती। ऐसी ही फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाया जाता है। दर्शक ऐसी फिल्में ही ज्यादा देखना पसंद करते हैं। सेंसर बोर्ड ने ‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ रेटिंग देकर मेरे परिवार के आधे दर्शकों को खत्म कर दिया।’ निर्देशक ने सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘फिल्म से कंटेंट कट करके, तो नुकसान किया ही है, बल्कि सेंसर बोर्ड ने मुझे आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाया। अब इन बातों का कोई फायदा ही नहीं है, क्योंकि ये सब बीत चुका है।’

ओएमजी का सीक्वल
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर कॉमेडी ड्रामा ‘ओएमजी 2’ अगस्त में ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिला, जिसकी वजह से यह लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही। इस फिल्म से अक्षय कुमार ने एक बार फिर जबर्दस्त वापसी की है। ‘ओएमजी 2’ अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट फिल्म ‘ओएमजी’ का सीक्वल है। पहली किस्त में मिथुन चक्रवर्ती, ओम पुरी, गोविंद नामदेव और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

About News Desk (P)

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...