Breaking News

क‍िसान ने snake से लिया अनोखा बदला

हरदोई। अक्सर snake (सांप) का नाम सुनते ही लोगो में डर छा जाता है,पर यहाँ पर सांप को किसान ने ही काट लिया।

गुस्‍से में क‍िसान ने snake का पूरा फन चबा डाला

हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के हरदोई ज‍िले में स्थित थाना माधौगंज के हरिहरपुर गांव में एक विचित्र घटना सामने आया,जब यहां snake के डसने के बाद गुस्‍से में ३८ वर्षीय किसान सोनेलाल ने सांप का पूरा फन ही चबा डाला। .

क्या है पूरी घटना

गांव हरिहरपुर में रहने वाले सोनेलाल झाड़‍ियों में चारा काट रहे थे,तभी एक सांप ने उन्‍हें डस ल‍िया
सांप के काटते ही गुस्से में आकर किसान सोनेलाल सांप के फन को पकड़ चबाने लगे। उन्हें ऐसा करते देख गांव वाले हैरान रह गए एवं कुछ स्थानीय निवासियों ने रोका।

क‍िसान बेहोश,किन्तु सुरक्षित

ऐसा करने के बाद कुछ देर किसान बेहोश हो गया तथा तत्काल उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया ।क‍िसान का इलाज कर डॉक्‍टरों का कहना था क‍ि क‍िसान की अच्छी प्रतिरोधक क्षमता के चलते वह सुरक्षित है।

About Samar Saleel

Check Also

किराये का मकान छोड़कर जा रहा था मजदूर, मालिक ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

जम्मू:  अखनूर के सीमांत गांव गढ़खाल में एक मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई। ...