Breaking News

मुजाहिदपुर गो संरक्षण केंद्र में पशुओं की माैत, बीडीओ समेत तीन कर्मी निलंबित

संभल। पवांसा ब्लॉक के मुजाहिदपुर गांव स्थित गो संरक्षण केंद्र में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान गोवंशीय पशुओं के मृत मिलने के मामले में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को डीएम ने पवांसा बीडीओ अजीत सिंह और ग्राम पंचायत सचिव पवन शर्मा व रामतौर गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

‘सुरक्षा के मामले में भारत-इस्राइल की चुनौतियां समान’, इस्राइली दूत ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा की

मुजाहिदपुर गो संरक्षण केंद्र में पशुओं की माैत, बीडीओ समेत तीन कर्मी निलंबित

कार्रवाई से ब्लॉक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने क्षेत्र के गो संरक्षण केंद्रों और अस्थायी गो आश्रय स्थलों की खराब व्यवस्थाओं को सुधारने में जुट गए। शुक्रवार को डीएम और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई कैला देवी थाने के लिए भूमि निरीक्षण पर गए थे।

इसके बाद डीएम ने वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। वहां दो पशुओं के शव पड़े थे और गंदगी का ढेर लगा हुआ था। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने लापरवाही के लिए पवांसा बीडीओ अजीत सिंह और ग्राम पंचायत सचिव पवन शर्मा व रामतौर गौतम को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश जारी किए। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह को बीडीओ पवांसा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

घटना के बाद ब्लॉक क्षेत्र में संचालित गो संरक्षण केंद्रों और गो आश्रय स्थलों में सुधार के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारी साफ-सफाई और रखरखाव को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने भी गोवंश संरक्षण केंद्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है।

संसद में राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- कांग्रेस ने सिखों के गले काटे

About News Desk (P)

Check Also

कमजोर बूथों पर हमें ज्यादा मेहनत करनी होगी- धर्मपाल सिंह

  मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल व शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी संग ...