Breaking News

चीन के बाद भारत में कहर मचा रहा कोरोना वायरस, यहाँ मिला एक और पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस ने चीन के बाद दुनिया के कई अन्य देशों में अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि भारत में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. दिल्ली से सटे नोएडा में प्राइवेट फर्म में काम करने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. नोएडा के सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है.

वहीं इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 76 हो गई है. आपको बता दें कि शुक्रवार को नोएडा के सीएमओ ने जानकारी दी कि नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं. ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है.

गौरतलब है कि पॉजिटिव केस सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर इस कंपनी के 700 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. दिल्ली के रहने वाले पीड़ित का इलाज राजधानी में जारी है. आपको बता दें कि इसी केस के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 12 हो गए हैं, इनमें 11 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं.

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...