Breaking News

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पहली मुलाकात में किया था ये अब कपल ने रिलेशन को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी रिलेशन और कैमिस्ट्री को लेकर हमेशा की सोशल मीडिया पर राज करते हैं. फिलहाल ये कपल इंग्लैंड में है और खूब मस्ती कर रहा है.

विराट ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहली ही मुकालात में अनुष्का का दिल जीत लिया था और दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट हो गए थे.

विराट वीडियो में बता रहे हैं कि अनुष्का से मुलाक़ात से पहले वह काफी नर्वस थे. ऐसे में अनुष्का के सामने आते ही स्थिति संभालने के लिए विराट ने एक जोक क्रैक किया जो काफी अजीब था.

विराट-अनुष्का ने लंबे वक़्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाका एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी.

अनुष्का काफी लंबी हैं, ऊपर से उन्होंने इस दौरान हाई हील्स पहने हुए थे. विराट की मानें तो अनुष्का को यह बताया गया था कि वह (विराट कोहली) इतने लंबे नहीं हैं.

About News Room lko

Check Also

राणा नायडू सीजन 2 की दमदार भूमिका मेरे लिए वरदान थी- अदिति शेट्टी

मुंबई। अभिनेत्री अदिति शेट्टी (Aditi Shetty) राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu season 2) में ...