लखनऊ। “कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” यह महज किसी कवि की पंक्तियां ही नहीं बल्कि एक उद्घोष बन गया, जब शुक्रवार दोपहर आईसीएसई (ICSE) द्वारा घोषित वर्ष 2023 के परीक्षा परिणामों में लखनऊ की अन्वेषा सिंह (Anvesha Singh) ने (कक्षा 10) सीएमएस महानगर शाखा से 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लखनऊ का गौरव बढ़ाया। अन्वेषा सिंह ने ऑल इंडिया 6वीं रैंकिंग हासिल की।
👉देश में सर्वश्रेष्ठ रहा सीएमएस का आईएससी-आईसीएसई बोर्ड परीक्षाफल
अन्वेषा के पिता प्रदीप सिंह बब्बू समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है। अन्वेषा सिंह को मिली इस बेहतरीन सफलता पर लखनऊ के तमाम गणमान्यों ने उसे मुबारकबाद दी। इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने अन्वेषा सिंह को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
👉आंबेडकर ने क्यों कहा था “आरक्षण बैसाखी नहीं सहारा है”