Breaking News

देश में सर्वश्रेष्ठ रहा सीएमएस का आईएससी-आईसीएसई बोर्ड परीक्षाफल

लखनऊ। आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-2023 में सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष फिर से अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराकर राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है।

👉बाबा बागेश्वर दरबार में लालू की बेटी ने लगाई ये गुहार, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

आईएससी (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा की नेशनल मेरिट लिस्ट के प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर सीएमएस के 8 छात्रों ने कब्जा जमाया है, जिसमें सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र मोहम्मद अर्यान तारिक 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऑल इण्डिया टॉपर बने हैं।

आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-2023

जबकि 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस के 3 छात्रों, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र तनिष्क सोनकर, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अर्पिता सिंह एवं गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आयशा खान ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित की है।

👉आंबेडकर ने क्यों कहा था “आरक्षण बैसाखी नहीं सहारा है”

इसी प्रकार, सीएमएस के 4 छात्रों ने 99.25 प्रतिशत अंको के साथ राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय रैंक अर्जित की है, जिनमें सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिदीप शिखर व आदित्य यादव एवं सीएमएस कानपुर रोड की छात्रा श्रेयसी गुप्ता, सीएमएस महानगर कैम्पस की जान्हवी मिश्रा शामिल हैं।

आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-2023

आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में सीएमएस के 15 छात्रों ने नेशनल मेरिट लिस्ट के द्वितीय व तृतीय स्थानों पर कब्जा जमाया है।99.60 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुकृति दिनेश राय एवं सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्र श्रेष्ठ मेहरोत्रा ने द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित की है जबकि 99.40 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस के 13 छात्रों ने तृतीय नेशनल रैंक अर्जित की है।

आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-2023

जिनमें गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के अक्षत यादव एवं हशीर शेख, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के सोहम त्रिपाठी व शिवांग कुमार शुक्ला, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की नित्या मिश्रा, चौक कैम्पस के मोहम्मद सायम सुल्तान एवं सुकृति त्रिपाठी, महानगर कैम्पस के अशीष शुक्ला, रितिज पाठक, रितिशा पाठक, सार्थ तिवारी, सकीना हसन एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र निखिल सक्सेना शामिल हैं।

आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-2023

इस वर्ष आईएससी (ISC) एवं आईसीएसई (ICSE) बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस के सर्वाधिक 74 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा है।

👉राजस्थान में सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा जारी, कहा सरकार के खिलाफ कोई नहीं…

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...