Breaking News

उपचुनाव के बहिष्कार की अपील

कश्मीर में होने वाले चुनावों का बहिष्कार करने की अपील कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने की है। घाटी के अनंतनाग और श्रीनगर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। नेता के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘हुर्रियत अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने लोगों से आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा है कि यह भारतीय नेतृत्व को विश्व समुदाय को भ्रमित करने का अवसर देता है।’
कश्मीर के मतदाताओं ने अतीत में भी बहिष्कार की ऐसी अपीलों को नहीं माना है। 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य में रेकार्ड 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। गिलानी ने कहा, ‘‘चुनावी ड्रामा करने से कुछ नहीं बचेगा’’ और कहा कि भारत का तरीका वास्तविक नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक केस में 168 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने पुलिस को दी अनुमति

मुंबई:  न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में कथित गबन के मामले में पांच आरोपियों की 167.85 ...