Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए सत्र 2024-25 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यकम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। इस सत्र से विश्विद्यालय में पहली बार सामर्थ पोर्टल, जो की केंद्रीय सरकार का ERP सिस्टम है, के माध्यम से प्रवेश किया जाएगा।

CAA (नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019) और जोगेन्द्र नाथ मंडल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में परीक्षा समाप्त होने के बाद नए सत्र के लिए सभी विश्वविद्यालयों में एडमिशन लिए जाते हैं, इसी क्रम में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय भी एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहा है। अभ्यर्थी भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर जा कर भी सामर्थ पोर्टल का लिंक प्राप्त कर ऑनलाइन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं।

भाषा विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

विश्विद्यालय की वेबसाइट पर इस सिलसिले में विस्तृत निर्देश उपलब्ध रहेंगे. भाषा विश्विद्यालय, NEP 2020 के तहत पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है एवं इस सत्र में भी NEP 2020 के अनुरूप ही कार्यान्वयन किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों में वहु-विषयक सुविधा का प्रावधान भी किया गया है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षा प्रदान की जा रही है।

भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, हलफनामा दायर करने का दिया आखिरी मौका

नई शिक्षा नीति के अनुसार समस्त स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को समस्त पाठ्यक्रमों में एक अनिवार्य विषय के रूप में एलीमेन्ट्री विषय का अध्ययन करना होगा। एलीमेन्ट्री विषय के रूप में विश्विद्यालय द्वारा संस्कृत, हिन्दी, फ्रेंच, उर्दू, अरबी, फारसी एवं अंग्रेजी में से किसी एक विषय का चयन कर अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से अध्ययन किया जाएगा। वहीं विश्विद्यालय द्वारा मातृ एवं क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए इन भाषाओं में शिक्षण कार्य किया जा रहा है।

सत्र 2024-25 में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक स्तर पर NEP 2020 के दिशा निर्देशों को लागू किया है। इस बार स्नातक स्तर पर 2880 सीटों पर एवं परास्नातक में 666 सीटो पर प्रवेश हेतु आवेदन लिया जाएगा। साथ ही बीटेक पाठ्यक्रम में लैटरल एंट्री का प्रावधान भी है। वहीं बीटेक, एमसीए, एमबीए, बीसीए एवं बीबीए में 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश CUET/CAT/NTA/CMAT/MAT/JEE (Mains) के स्कोर के माध्यम से होगा।

प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि मई 10, 2024 है I प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल 4, 2024 से ऑनलाइन, सामर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग जून 5, 2024 से शुरू हो जाएगी। भाषा विश्वविद्यालय हेल्पलाइन नंबर 7007076127 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते है, इसके अतिरिक्त जानकारी के लिए ई-मेल admission@kmclu.ac.in पर संपर्क कर सकते है।

विश्वविद्यालय के अनुसार अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kmclu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

कोर्स वार सीटें

पीजी डिप्लोमा (उर्दू) पत्रकारिता एवं जनसंचार (30), पीजी डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एण्ड इंवेसतएमेन्ट (30), पीजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी-अरबी अनुवाद, व्याख्या और कंप्यूटर अनुप्रयोग (60), एलएलएम (30), एमटेक मेक्ट्रोनिक्स (18), एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (18), एमसीए (60), एमबीए (फाइनैन्स एण्ड अकाउंट) (60), एमबीए (60), एमकॉम (60), एमए फाइन आर्ट्स (30), एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार (30), एमए गृह विज्ञान (30), एमए भूगोल (30), एमए शिक्षा (30), एमए अर्थशास्त्र (30), एमए इतिहास (30), एमए हिंदी (30), एमए अंग्रेजी (30), एमए फ़ारसी (30), एमए अरबी (30), एमए उर्दू (30), प्रॉफिसीनसी इन फ्रेंच (30), जीएसटी डिप्लोमा (60), यूजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी-अरबी अनुवाद, व्याख्या और कंप्यूटर अनुप्रयोग (60), अरबी फॉर बिगनर्स (यूजी डिप्लोमा) (60), डीफार्म (60), बीफार्म (60), बीए एलएलबी (60), एलएलबी (60), बीटेक रोबोटिक्स (60), बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग (60), बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (60), बीटेक बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (60), बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (60), बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (60), बीटेक सिविल इंजीनियरिंग (60), बीसीए (60), बीबीए (120), बीकॉम (यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन) (60), बीकॉम (60), बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (60), बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (60), बीएससी वनस्पति विज्ञान (60), बीएससी जूलॉजी (60), बीएससी कंप्यूटर साइंस (60), बीएससी सांख्यिकी (60), बीएससी इन्डस्ट्रीअल केमिस्ट्री (60), बीएससी इलेक्ट्रानिक्स (60), बीएससी भौतिकी (60), बीएससी गणित (60), बीएससी रसायन शास्त्र (60), बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार (60), बीए शारीरिक शिक्षा (60), बीए गृह विज्ञान (60), बीए भूगोल (60), बीए शिक्षा (60), बीए समाजशास्त्र (60), बीए राजनीति विज्ञान (60), बीए फाइन आर्ट्स (60), बीए अर्थशास्त्र (60), बीए इतिहास (60), बीए पाली (60), बीए जापानी (60), बीए चीनी (60), बीए जर्मन (60), बीए फ़्रेंच (60), बीए संस्कृत (60), बीए हिंदी (60), बीए अंग्रेजी (60), बीए फ़ारसी (60), बीए अरबी (60), बीए उर्दू (60)

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी: रु 500/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: रु 250/-
डिप्लोमा कार्यक्रम: रु 100/-

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...