Breaking News

जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

रकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर है. दरअसल, इस समय तकरीबन 10 से अधिक राज्य बोर्डों ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है.

ऐसे में ये स्टूडेंट इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह नौकरियां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निकाली हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.  कैंडिडेट्स जिनको अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना है वो 26 से 30 जून तक करेक्शन विंडो के जरिए सुधार कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 20 मई 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 जून 2023

आवेदन शुल्क:-
जूनियर मैनेजर पद के लिए शुल्क – 1000 रुपये
एग्जीक्यूटिव पद के लिए शुल्क – 900 रुपये
जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए – 700 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन – नि:शुल्क

शैक्षणिक योग्यता:-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 535 पद भरे जाने हैं. इसमें 354 पद जूनियर इंजीनियर एवं 181 पद एग्जीक्यूटिव के हैं. इन पदों के लिए दसवीं, बारहवीं, पास स्टूडेंट के साथ डिप्लोमा, ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा अलग-अलग है. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें.

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...