चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने आज Xi Jinping, के दूसरे कार्यकाल को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। अब इस मंजूरी के बाद शी जिनपिंग 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे।
Xi Jinping अब 2023 तक
ज्ञात है की शी जिनपिंग ने 2013 से चीन के राष्ट्रपति का पद संभाला था। वहीँ ये भी बता दें की जिनपिंग राष्ट्रपति के साथ-साथ सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च भी हैं और साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव भी हैं। चीन की संसद ने भ्रष्टाचार रोधी संस्था के पूर्व प्रमुख वांग किशान को उपराष्ट्रपति निर्वाचित किया है।
एक भी वोट खिलाफ में नहीं
वह केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी दोबारा निर्वाचित हुए हैं, जिसका मतलब है कि वह देश में तीन सर्वाधिक सशक्त स्थानों पर काबिज रहेंगे।
बता दें की सूत्रों के मुताबिक शी जिनपिंग के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़े हैं ,सारे ही वोट उनके पक्ष में पड़े जबकि इस दौरान सभी लोग संसद में मौजूद थे।