Breaking News

अप्रैल महीने में नवरात्रि, राम नवमी और शीतला आष्टमी समेत अन्य पर्व, जानिए कब पड़ रहा है कौन सा त्योहार

हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र शुरू हो गया है. इस महीने का संबंध चित्रा नक्षत्र से होने के कारण चैत्र नाम दिया गया है. इस महीने में वसंत और ग्रीष्म ऋतु का शुरुआत होती है. इस बार 29 मार्च से 27 अप्रैल तक चैत्र महीना रहने वाला है.

हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है. इस महीने की पंचमी तिथि को रंग पंचमी (Rang Panchami) का त्योहार मनाया जाएगा. 13 अप्रैल से नवरात्रि (Navratri) शुरू हो जाएगी. वहीं 21 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी. इस महीने की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस खास दिन पर दान- पुण्य करने से लाभ मिलता है. आइए जानते हैं किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा.

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
4 अप्रैल- शीतला अष्टमी
7 अप्रैल- पापमोचिनी एकादशी
9 अप्रैल- प्रदोष व्रत
10 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि
13 अप्रैल- नवरात्रि
14 अप्रैल- वैसाखी
16 अप्रैल- विनायक चतुर्थी
21 अप्रैल- राम नवमी
22 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि पारण
23 अप्रैल- कामदा एकदाशी
24 अप्रैल- शनि प्रदोष
26 अप्रैल- चैत्र पूर्णिमा

क्या करें

इस महीने में सूर्य देवता की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. अगर आपको यश और पद प्रतिष्ठा चाहिए तो भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करें. चैत्र महीने में लाल फलों का दान करना अच्छा होता है. घर में लगे पेड़ – पौधों में नियमित रूप से जल डालें.

चैत्र महीने में खाना कम खाएं. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इसके अलावा रसीले फलों का सेवन करना चाहिए. इस महीने में बासी भोजन नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा चैत्र में गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए.

About Ankit Singh

Check Also

आज का राशिफल:21 मई 2025

मेष राशि:  आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने ...