Breaking News

अरमान-रूस की जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब, जॉर्ज- डैनी को 11-5, 10-11, 11-1 से हराया

आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में आयोजित पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स के प्रो(ओपन) मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में भारत के अरमान भाटिया और नीदरलैंड की रूस बान रीक की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज वॉल- डैनी टाउनसेंड की जोड़ी को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। तीन गेम तक चले मुकाबले में भारतीय-डच जोड़ी ने 11-5, 10-11, 11-1 के अंतर से जीत हासिल की। यह अरमान भाटिया की पुरुष एकल के बाद दूसरी और रूस बान वीक की भी महिला युगल के बाद दूसरी खिताबी जीत रही। अरमान और रूस की जोड़ी ने पहले और तीसरे गेम में आसानी से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में कांटे की टक्कर हुई और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी 11-10 के करीबी अंतर से जीत दर्ज कर सकी। कुल मिलाकर अरमान रूस की जोड़ी ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया।

अरमान रूस ने 11-5 से जीता पहला गेम
अरमान भाटिया और रूस वान रीक की भारतीय-डच जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जॉर्ज वॉल- डैनी टाउनसेंड के खिलाफ पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए कुछ ही मिनट में 6-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए लगातार पांच अंक बटोरे और स्कोरलाइन को 6-5 कर दिया। कुछ देर तक लगातार सर्विस बदलती रही और स्कोर 7-5 पर टिका रहा। इसके बाद भारतीय डच जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए और लगातार 6 अंक हासिल किए और पहला गेम 11-5 के अंतर से अपने नाम कर लिया।

About News Desk (P)

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...